Press "Like" to follow us

अपने कंफर्ट और कंप्लेक्शन के हिसाब से चुने आउटफिट्स

अपने कंफर्ट और कंप्लेक्शन के हिसाब से चुने आउटफिट्स…..

शादी की पार्टी हो या कोरपोरेट पार्टी फैमली फंग्शन हो या फिर गेट-टुगैदर हम जानते हैं आप चाहतीं हैं कि आप सबसे सुंदर दिखें । सबसे सुंदर दिखने के लिए अगर आप सोचती हैं कि मेकप ज़रूरी , तो आप गलत है । सबसे सुंदर दिखने में सबसे ज्यादा मदद करते हैं आपके कपड़े, अगर वो सही हैं तो आपको बला का खूबसूरत दिखा सकते हैं और, अगर आपने अपने कपड़ो को ध्यान देकर नहीं चुना है तो भी आपको सभी देखेंगे लेकिन नज़रिया कुछ अलग होगा जनाब । अपने कपड़ो पर किस तरह से ध्यान देना है ये हम आपको बताएंगे कुछ आसान सी टिप्स के साथ।

अपने कंफर्ट का रखे खास ध्यान…

कभी-कभी सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आप अपने कंफर्ट को नज़रअंदाज़ कर देतीं हैं । आप एक ऐसी ड्रेस चुन लेतीं हैं जो औरों को पसंद आए और लोग आपकी तारीफ करें । जिसकी वजह से ना सिर्फ आपको औरों के सामने असहजता महसूस होती है बल्कि पब्लिक में आपका आत्मविश्वास भी कम सा हो जाता है । आइए जानते हैं कंफर्टेबल ड्रेसिस के बारे में ।

  • कंफर्ट का मतलब हमेशा आराम नहीं होता और अगर कपड़ों में कंफर्ट की बात ऐती है तो वो आरामदायक तो हों ही साथ-साथ वो ऐसे होने चाहिए जो आपको पहनने के बाद सहजता महसूस कराएं ।
  • अगर आप वेस्टर्न में अपने आपको सहज यानी कंफर्टेबल नहीं समझतीं हैं तो आप इंडोवेस्टर्न चुन सकती हैं । इंडोवेस्टर्न ड्रेसिस भारतीय महिलाओं को सहजता और स्टाइलिश लुक दोनो देतीं हैं ।
  • छोटे कपड़े क्लासी और स्टाइलिश होने की निशानी है तो बिल्कुल ना सोचें कपड़े वही चुने जो आप पहनकर अपने आपको सहज महसूस करें ।

  • अगर आप वेस्टर्न पहनना चाहती हैं और आपको शोर्ट्स भी नहीं पहनने तो आप लौंग /मैक्सी ड्रैसिस या फिर हल्के फैब्रिक के ए-लाइन गाउन ट्राई कर सकती हैं ।
  • कभी ज्यादा टाइट या ज्यादा लूज़ कपड़े ना पहनें इससे एक तो आपके शरीर को परेशानी होगी दूसरा औरों की नज़र में ये चीज़े जल्दी पकड़ में आती हैं । दोनो ही तरह के ट्रैसिस (टाइट , लूज़) ऐसे लगते हैं जैसे आपके खुद के ना हों ।
  • हमेशा ऑकेशन को ध्यान में रखकर ही ड्रेस पहनें । पार्टी की थीम का ध्यान रखें और अपने फ्रेंड्स या जो आपके साथ जाने वाला हो उनसे सलाह करलें कि क्या पहनना है । इससे आपका आत्मविश्वास बना राहता है ।
  • मेकप हमेशा कपड़ों को ध्यान में रखकर करें अगर ड्रेस लाइट है तो लाइट मेकप और अगर आप हेवी या कुछ एथिनिक कैरी कर रहीं हैं तो आपकी ज्वैलरी और मेकप भी उसी के अनुसार होना चाहिए ।

बॉडी शेप और स्किन कॉप्लेक्शन को ना करें इग्नोर….

कपड़े खरीदते समय यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी बॉडी शेप और अपने नैचुरल स्किन कलर का ध्यान रखें । अगर आप ड्रैस लेते समय दोनों में से किसी एक को भी नज़रअंदाज़ करतीं हैं तो पहनने पर लाख कोशिश करने पर भी  कुछ कमी रह ही जाएगी । अखिर कौन है  जो चाहतीं हों कि उनके लुक मे कुछ कमी है । अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टीज़ में  आपके अलावा कोई ना दिखे तो अपनाइए ये आसान सी टिप्स…।

  • अगर आपका स्किन कलर सांवला है तो लाइट कलर्स लें ।
  • अगर आफ एथिनिक ड्रेस ले रही हैं तो जैसे लेहंगा या साड़ी तो थोड़ा डार्क कलर लें क्योंकि एथिनिक ड्रैसिस थोड़े डार्क कलर्स में ही खिलतीं हैं ।
  • सांवले रंग पर लगभग सभी कलर्स खिलतें हैं लेकिन फिर भी सफेद ,पीला और नियोंन कलर्स लेते समय ध्यान दें ।
  • अगर आपका वेट थोड़ा ज्यादा है या ज्यादा कम है तो टाइट ड्रेस भूलकर भी ना पहनें ।
  • अगर आपका स्किन कलर फेयर है और वेट ज्यादा है तो ब्लैक कलर लें क्योंकि ब्लैक कलर में शरीर को थोड़ा पतला दिखाने की क्षमता होती है ।
  • कभी भी औरों की पसंद पर ना जाएं और ना ही ये सोचें कि आरकी ड्रेस किसी से भी कम है क्योंकि अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है तो आपको सबसे सुंदर दिखने से कोई नहीं रोक सकता ।

कभी अपना मोरल डाउन ना करें और अपनाते जाएं ये आसान सी टिप्स ,जो आपको ना सिर्फ कपड़े लेने में मदद करेंगी बल्कि आपके आत्मविश्वाश में भी बढ़ोतरी करेंगीं । यकीन कीजिए आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी सुंदरता है ।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *